नई दिल्ली:टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रहे युवजेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. हालांकि चहल 2024 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे लेकिन उन्हें भारतीय टीम में एक भी मुकाबले में जगह नहीं मिली थी.आपको सुनकर हैरानी हो सकती है कि यह करिश्मा चहल ने […]
नई दिल्ली:टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रहे युवजेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. हालांकि चहल 2024 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे लेकिन उन्हें भारतीय टीम में एक भी मुकाबले में जगह नहीं मिली थी.आपको सुनकर हैरानी हो सकती है कि यह करिश्मा चहल ने दूसरी टीम से कर दिखाया है.टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर चहल ने विदेशी सरजमी पर शतक जड़ दिया. उनका यह शतक खाफी खास था.
चहल ने विकेट लेने के मामले में सैकड़ा पूरा किया. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए. बता दें कि चहल इन दिनों नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में खेले गये एक मुकाबले में डर्बीशायर के खिलाफ चहल ने 9 विकेट लेकर कमाल कर दिया. भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पहली पारी में 5 विकेट लेते हुए पंजा खोला फिर दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने मैच में 9 विकेट अपने नाम किया. जिसके साथ उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास विकेट पूरा किया.
चहल ने अब तक 38 फर्स्ट क्लास मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 60 पारियों में बॅालिंग करते हुए 33.00 की औसत से 106 विकेट झटके है. जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 9/99 का रहा है.
बता दें भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छी परफॉरमेंस देने वाले टीम इंडिया के शानदार स्पिनर रहे चहल ने लंबे वक्त से भारतीय टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है. चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था वो भी टी-20 मुकाबला था. वहीं चहल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे जनवरी, 2023 में खेला था.
चहल ने अब तक के अपने 72 वनडे और 80 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए है. वनडे के 69 पारियों में बॅालिंग करते हुए उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट झटके है, वहीं अगर बात करें टी-20 इंटरनेशनल की तो उन्होंने 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ेः-क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 1 अरब फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले बने दुनिया के पहले व्यक्ति