Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: 2018 में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को चहल ने किया ध्वस्त, यादगार बन गया पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान

IND vs WI: 2018 में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को चहल ने किया ध्वस्त, यादगार बन गया पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान

IND vs WI: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया। अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने अपने ही एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। युजवेंद्र चहल ने साल 2018 में किए अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के रिकॉर्ड को […]

Advertisement
Yuzvendra Chahal
  • July 28, 2022 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

IND vs WI:

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया। अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने अपने ही एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। युजवेंद्र चहल ने साल 2018 में किए अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इसी वजह से उनके लिए पोर्ट ऑफ स्पेन का मैदान बेहद खास और यादगार हो गया है। इस मैच में टीम इंडिया ने 119 रनों से जीत दर्ज की है।

17 रन देकर झटके 4 विकेट

पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने 36 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 137 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। भारत ने ये मैच 119 रनों से जीत लिया। टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट लिए। ये उनका तीसरा बेस्ट वनडे परफॉर्मेंस रहा।

करियर का तीसरा बेस्ट परफॉर्मेंस

बता दें कि चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में मेलबर्न वनडे में 42 रन देकर 6 विकेट झटके थे। ये उनके वनडे करियर का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे। ये उनके वनडे करियर का अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में 17 रन देकर 4 विकेट लेना उनका तीसरा बेस्ट परफॉर्मेंस रहा।

चहल का वनडे में बेस्ट परफॉर्मेंस –

6/42 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2019)
5/22 बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन (2018)
4/17 बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन (2022)*
4/46 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन (2018)
4/47 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स (2022)

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण


Advertisement