Advertisement
  • होम
  • खेल
  • CCI ने BCCI पर 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

CCI ने BCCI पर 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

CCI ने BCCI पर 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सीसीआई का कहना है कि यह जुर्माना आईपीएल मीडिया अधिकार के संदर्भ में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के लिए लगाया गया है.

Advertisement
BCCI
  • November 29, 2017 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पर 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. सीसीआई ने यह जुर्माना आईपीएल मीडिया अधिकार के संदर्भ में प्रतिस्पर्धा रोधी गतिविधियों के लिए बीसीसीआई पर लगाया है. बता दें इससे पहले भी सीसीआई बीसीसीआई पर जुर्माना लगा चुका है. सीसीआई ने 44 पन्ने के अपने आदेश में कहा है कि 52 करोड़ 24 लाख रुपये का जुर्माना पिछले तीन वित्तीय वर्ष में बीसीसीआई के संबंधित टर्नओवर का लगभग 4.48 प्रतिशत है.

इससे पहले फरवरी 2013 में भी सीसीआई ने बीसीसीआई पर इतना ही जुर्माना लगाया था, लेकिन बीसीसीआई की अपील पर इसे खारिज कर दिया गया था. सीसीआई ने कहा है कि तीन वित्त वर्षों 2013 से 14, 2014-15 व 2015-16 में औसत कमाई 1164.7 करोड़ रुपये रही है. इसके अलावा सीसीआई ने कहा कि आयोग के आकलन में स्पष्ट तौर पर पता चला है कि बीसीसीआई ने प्रसारण अधिकारी को बोली लगाने वालों के व्यवसायिक हित के अलावा बीसीसीआई के आर्थिक हितों को बचाने के लिए जानबूझकर मीडिया अधिकार करार में से एक नियम को हटाया है.

सीसीआई के इस फैसले पर बीसीसीआई की ओर से राजीव शुक्ला ने कहा कि वहह फैसले को देखेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

मौजदूा समय में औसत कमाई कुछ ज्यादा थी, लेकिन नियामक ने कहा कि वह जुर्माने की राशि को बरकरार रखने को प्राथमिकता देता है. बीसीसीआई ने सीसीआई के फरवरी 2013 के आदेश के खिलाफ जब अपील की थी तो तत्कालीन प्रतिस्पर्धा अपील पंचाट ने इस आदेश को खारिज करते हुए नियामक को इस मुद्दे को नये सिरे से देखने को कहा था. पंचाट ने फरवरी 2015 में आदेश को रद्द कर दिया था जिसके बाद नियामक ने अपनी जांच इकाई के महानिदेशक को आगे की जांच करने को कहा था. महानिदेशक ने अपनी पूरक जांच रिपोर्ट मार्च 2016 में दायर की थी.

यह भी पढ़ें- बेस्ट दे रहे आर अश्विन का असली टेस्ट बाकी, 18 महीने विदेश में खेलेगी टीम इंडिया

यह भी पढ़ें- राष्ट्रमंडल खेल 2018: पूल-बी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला मैच पाकिस्तान से

 

Tags

Advertisement