Advertisement

WTC Finals Live: विवादों के घेरे में शुभमन गिल का कैच आउट, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन भारत के दूसरे बल्लेबाजी पारी में शुभमन गिल का कैच आउट विवादों के घेरे में रहा. स्लीप में कैच आउट हुए शुभमन गिल बता दें कि 444 रनों के […]

Advertisement
WTC Finals Live: विवादों के घेरे में शुभमन गिल का कैच आउट, जानिए पूरा मामला
  • June 10, 2023 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन भारत के दूसरे बल्लेबाजी पारी में शुभमन गिल का कैच आउट विवादों के घेरे में रहा.

स्लीप में कैच आउट हुए शुभमन गिल

बता दें कि 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक रूप अपनाया. तेजी से खेलने के चक्कर में बॉल शुभमन गिल के बल्ले का किनारा लेकर स्लीप में चली गई, जहां पर कैमरून ग्रीन ने उनका कैच लपका. लेकिन ग्रीन का ये कैच विवादों के घेरे में रहा, दरअसल कैच लपकते समय ग्रीन का हाथ जमीन पर छू गया था.

टॉस जीत कर भारत की गेंदबाजी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 496 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.

शार्दुल-रहाणे ने खेली अर्धशतकीय पारी

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले बल्लेबाजी पारी में 296 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाया. रहाणे ने 89 रनों की और ठाकुर ने 51 रनों की पारी खेली.

सिराज-जडेजा को सबसे ज्यादा विकेट

गौरतबल है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने दूसरी बल्लेबाजी पारी में 270 बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी में जहां मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे, वहीं दूसरी पारी में जडेजा को 3 सफलता प्राप्त हुई. कंगारू टीम ने अपनी दोनों बल्लेबाजी पारी खेलने के बाद भारत को आखिरी पारी में 444 रनों का लक्ष्य दिया है.

Advertisement