जोधपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को नई मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. राजस्थान के जोधपुर में इन दोनों क्रिकेटर्स के अलावा फिल्म निर्माता करण जौहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर ये मामला करण जौहर के मशहुर टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते दर्ज किया है. बीते साल दिसंबर में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल करण जौहर के शो में शरीक हुए थे. बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने महिलाओं के खिलाफ नस्लभेदी और अपमानजनक टिप्पणी की थी.
बता दें इस शो के ऑन एयर होने के बाद दोनों क्रिकेटर्स की जमकर आलोचना हुई थी. बीसीसीआई ने मामले को बढ़ता देख कार्रवाई करते हुए दोनों क्रिकेटर्स को अनिश्चितकाल के लिए संस्पेंड कर दिया गया. इतना ही नहीं उस समय दोनों क्रिकेटर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे जिन्हें घर वासस लौटना पड़ा था. बता दें कॉफी विद करण शो को होस्ट करने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की व्यक्तिगत जीवन से जुडे कई सवाल किए थे. इस दौरान दोनों हार्दिक पांड्या ने महिलाओं से जुड़ी कई बातें बताई थीं केएल राहुल भी हार्दिक पांड्या की बातों से सहमत नजर आए थे.
हालांकि इस विवाद को बढ़ता देख हार्दिक पांड्या औऱ केएल राहुल ने माफी मांगी थी. वहीं खार जिमखाना क्लब ने हार्दिक पांड्या की सदस्यता छीन ली थी. लेकिन हाल ही में क्रिकेट प्रशासक कमेटी (सीओए) ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर लगा अंतरिम बैन हटा लिया था. इसके बाद हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में शामिल किया और उन्होंने मैच भी खेले. वहीं केएल राहुल को इंडिया ए टीम में शामिल कर लिया गया था.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…