नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट का सपना टूट गया, जब उन्हें 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले अयोग्य करार दिया गया। वजह थी उनके वजन का तय सीमा से 100 ग्राम अधिक होना। इस फैसले के बाद जहां भारतीय ओलंपिक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई, वहीं विनेश फोगाट भी बेहद निराश हो गईं। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाए।
आज विनेश फोगाट के मामले में CAS का फैसला आना था, लेकिन अब यह फैसला 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। विनेश के मामले पर अब 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे निर्णय सुनाया जाएगा। इस फैसले का इंतजार न सिर्फ विनेश बल्कि पूरे देश को है।
डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने मुकाबले से पहले अपना वजन कम करने के लिए जॉगिंग, साइकलिंग करने के साथ अपने बाल,नाखून तक काटे दिए थे, लेकिन फिर भी वह 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से चूक गईं।
विनेश फोगाट ने अपने करियर में कॉमनवेल्थ से लेकर एशियन गेम्स तक में पदक जीते हैं। उन्हें 2016 में अर्जुन पुरस्कार और 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था। लेकिन पेरिस ओलंपिक में आई इस निराशा ने उनके करियर को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया है। अब सबकी निगाहें 16 अगस्त पर टिकी हैं, जब CAS का फैसला आएगा।
ये भी पढ़ें: Pramod Bhagat: पैरालंपिक 2024 से पहले भारत को बड़ा झटका, गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत को किया सस्पेंड
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…