नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें, तो हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी और महंग क्रिकेट बोर्ड है, हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा। साल के शुरुआत में भी क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर कई भारतीय टीम को कई उतार चढ़ाव देखने पड़े। कोहली से […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें, तो हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी और महंग क्रिकेट बोर्ड है, हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा। साल के शुरुआत में भी क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर कई भारतीय टीम को कई उतार चढ़ाव देखने पड़े।
इस साल की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही थी। विराट कोहली ज्यादा वर्कलोड के कारण क्रिकेट के सबसे छोटे टूर्नामेंट की कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली द्वारा टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय चयन समीति ने इनसे वनडे की भी कप्तानी छीन ली।
बता दें कि वनडे की कप्तानी छीनी जाने वाली घटना के बाद किंग कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी थी और तीनों फॉर्मेट कैप्टेंसी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई। लेकिन रोहित पर ज्यादा वर्कलोड और फिटनेस के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस साल 7 कप्तान बदले।
अगर बात 2022 में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टॉप पर आती है। हालांकि ये एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथो टेस्ट सीरीज भी गंवानी पड़ी। साल 2022 में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे नंबर पर इंग्लैंड और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम का स्थान आता है। अगर पाकिस्तान की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी में ये टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला ड्रॉ खेलकर इस खास लिस्ट में पांचवे नंबर पर बनी हुई है।
पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे बॉलीवुड के ये 2 बड़े सितारे, कहा- फाइटर पंत के साथ भारत की दुआएं
T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद एक्शन में BCCI, कप्तान रोहित पर होगा ये फैसला!