नई दिल्ली। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के तीसरे वनडे में कप्तान रोहित ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। इन्होंने दो स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग -11 से बाहर रखा है। तीसरे वनडे से हार्दिक बाहर तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने बेहतरीन फॉर्म […]
नई दिल्ली। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के तीसरे वनडे में कप्तान रोहित ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। इन्होंने दो स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग -11 से बाहर रखा है।
तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है। इन्होंने पहले वनडे मुकाबले में इन्होंने 14 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी चटकाया था, जबकि दूसरे मैच में इन्होंने 36 रन बनाया था। इन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 68 वनडे मैच खेले हैं और इसमें इन्होंने कुल 1436 रन बनाने के साथ-साथ 64 विकेट भी अपने नाम किया है।
तीसरे वनडे मैच से हार्दिक पांड्या को बाहर करने के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर भी बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि उमरान मलिक तेज गति की गेंदबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं। ये इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और शुरुआती दो मुकाबले में इन्होंने 5 विकेट चटकाया है। अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद रोहित शर्मा ने उमरान मलिक को बाहर रखा है और वॉशिंगटन सुंदर को खेलने का मौक दिया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।