नई दिल्ली : भारतीय टीम के खिलाड़ियों की चोटिल होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जो चिंता का विषय है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल से हटेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेय्यस अय्यर आईपीएल से बाहल हो गए है. […]
नई दिल्ली : भारतीय टीम के खिलाड़ियों की चोटिल होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जो चिंता का विषय है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल से हटेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेय्यस अय्यर आईपीएल से बाहल हो गए है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए है. आईपीएल में खिलाड़ियों की जिम्मेदारी फ्रेंजाइजी और स्वयं खिलाड़ियों पर होगी.
भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया से हार गई है उसके बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है. कप्तान रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों की कमी खल रही है जिनको वास्तव में प्लेइंग 11 में होनी चाहिए. कप्तान ने आगे कहा कि सभी खिलाड़ी वयस्क है वे अपने शरीर का अच्छी तरह से ध्यान रख सकते है अगर उनको लगता है कि आराम की जरूरत है तो वे खुद को 1-2 मैच से अलग कर सकते है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कार्यप्रबंधन पर नजर बनाए हुई है. वनडे के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम देना बहुत जरूरी है.
बता दें कि 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है. खिलाड़ियों को अपने शिविरों से जुड़ने से पहले 3 से 4 दिन तक का आराम दिया जाएगा. वहीं सूत्रों के हवाले से एक खबर आई है कि पीठ की सर्जरी कराए श्रेयस अय्यर इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे.
टी-20 के सबसे बड़े घरेलू लीग यानी आईपीएल के 2023 संस्करण का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. ये मैच गत चैंपियन गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार