IND vs NZ: आज का मुकाबला जीत कर कप्तान रोहित बनाएंगे खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आज तीसरा वनडे मुकाबला होने वाला है। अगर इस मैच को टीम इंडिया जीत जाती है, तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 13 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका बता दें कि, भारतीय टीम ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के […]

Advertisement
IND vs NZ: आज का मुकाबला जीत कर कप्तान रोहित बनाएंगे खास रिकॉर्ड

SAURABH CHATURVEDI

  • January 24, 2023 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आज तीसरा वनडे मुकाबला होने वाला है। अगर इस मैच को टीम इंडिया जीत जाती है, तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

13 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका

बता दें कि, भारतीय टीम ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस श्रृंखला में टीम इंडिया ने कीवी टीम को क्लीन स्वीप किया था। इस समय भारत के कप्तान गौतम गंभीर थे। इससे पहले भारत ने 1988 में न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप किया था, उस समय टीम के कप्तान दिलीप वेंगसरकर थे। ऐसे में भारत के पास 13 साल बाद इतिहास दोहराने का बेहतरीन मौका है।

इस खास लिस्ट में शामिल होंगे रोहित

अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो रोहित, गौतम गंभीर और दिलीप वेंगसरकर के खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। इसी के साथ भारत 13 साल बाद न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने का इतिहास दोहराएगी।

वनडे की नंबर-1 टीम बनेगी रोहित सेना

गौरतलब है कि, टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच को जीत जाती है तो वो वनडे की टॉप टीम बन सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आखिरी मुकाबले में वापसी करने का मौका नहीं देना चाहेगी। इसी के साथ टीम इंडिया की ये भी सोच होगी की इस मैच को बड़े अंतर से अपने पक्ष में करें, अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे टीम से काफी ऊपर होगी।

IND vs NZ: तीसरे वनडे में इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा भारत, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

 

Advertisement