नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में होने वाला है। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है। ऐसे में पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा के पास एक महारिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर रोहित शर्मा ये बना लेते हैं तो वो ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। इस रिकॉर्ड को अब तक भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी नहीं बना पाए हैं।
बता दें कि अगर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ देते हैं। तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल भारत के लिए अब तक किसी भी कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है। ऐसे में रोहित के शतक जड़ते ही वो बतौर कप्तान भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
गौरतलब है कि भारत की कमान संभालते हुए रोहित शर्मा ने वनडे और टी-20 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय शतक ठोक चुके हैं। इसके अलावा अगर 9 फरवरी को नागपुर के मैदान पर अगर उन्होंने शतक लगाया तो ये रिकॉर्ड बनाने वाले वो भारत के पहले और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। बता दें कि टीम की कप्तानी करते हुए श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम ने ये रिकॉर्ड बनाया है।
IND vs AUS: बीसीसीआई का केएल राहुल को लेकर पुराना ट्वीट वायरल, क्रिकेट फैंस हुए परेशान
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…