• होम
  • खेल
  • IND vs AUS: तीसरे वनडे में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान रोहित, ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

IND vs AUS: तीसरे वनडे में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान रोहित, ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस श्रृंखला का आखिरी और फाइनल मुकाबला 22 मार्च यानी कल खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। […]

तीसरे वनडे में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान रोहित, ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर
inkhbar News
  • March 21, 2023 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस श्रृंखला का आखिरी और फाइनल मुकाबला 22 मार्च यानी कल खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव प्लेइंग-11 से होंगे बाहर

फाइनल मुकाबले से कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। दरअसल सूर्यकुमार यादव पिछले दो वनडे में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। इसके अलावा 50 ओवर के एकदिवसीय मैच में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। भले ही सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट के नंबर-1 खिलाड़ी हों लेकिन वनडे में इनका बल्ला खामोश ही रहा है। ऐसे में तीसरे वनडे से उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

कुलदीप की जगह उमरान मलिक की वापसी

कप्तान रोहित शर्मा दूसरा बड़ा बदलाव चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर करके करेंगे। बता दें कि कुलदीप यादव ने अभी तक शुरुआती दो वनडे में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। ऐसे में रोहित उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल करेंगे। उमरान लगातार 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं।

अक्षर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौक

अगर वनडे सीरीज में तीसरे सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो ये लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के रूप में हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रूप में भारत के पास पहले ही एक लेफ्ट आर्म स्पिनर मौजूद है। ऐसे में रोहित गेंदबाजी में ज्यादा वैरायटी लाने के लिए रोहित अक्षर को बाहर रखकर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में मौका दे सकते हैं।

IND vs AUS: 22 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का फाइनल, श्रृंखला जीतने पर रहेंगी निगाहें