Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे कप्तान रोहित, भारत की ये होगी संभावित प्लेइंग-11 टीम

IND vs SA: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे कप्तान रोहित, भारत की ये होगी संभावित प्लेइंग-11 टीम

नई दिल्ली। 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका हैं, जिसको कप्तान रोहित शर्मा ने 8 विकेट से जीत लिया है। ऐसे में ये निर्णायक मुकाबला जीतकर […]

Advertisement
Team India
  • October 2, 2022 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका हैं, जिसको कप्तान रोहित शर्मा ने 8 विकेट से जीत लिया है। ऐसे में ये निर्णायक मुकाबला जीतकर रोहित शर्मा इस बाइलेट्रल सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे। आज के मुकाबले मे टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव हो सकता है।

राहुल-रोहित करेंगे पारी का आगाज

दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय पारी आगाज एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल के हाथो में होगी। बता दें कि पिछले मैच में केएल राहुल ने भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जबकि कप्तान रोहित सस्ते में चलते बने थे।

विराट-सूर्या पर होगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी

पिछले मैच की तरह मध्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। इसके बाद पांचवे नंबर बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत उतरेंगे । बता दें कि विराट कोहली पिछले मैच में महज तीन रन बना कर आउट हो गए थे। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

फिनिशर की भूमका निभाएंगे कार्तिक

बल्लेबाजी क्रम में निचले क्रम पर आकर ताबड़तोड़ पारी खेलने की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक की होगी, जिनका छठे नंबर पर खेलना लगभग पक्का है। वहीं टीम में ऑलराउडंर की भूमिका में अक्षर पटेल नजर आएंगे। ये बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी दोनो में माहिर खिलाड़ी है।

इन गेंदबाजों का खेलना है पक्का

गेंदबाजी में पिछले मैच का हीरो रहे दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह का खेलना लगभग पक्का है। इन दोनों ने पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। वहीं तीसरे गेंदबाज के रूप में टीम में हर्षल पटेल को जोड़ा जाएगा जो डेथ ओवर डालने में माहिर गेंदबाज हैं। वहीं स्पीनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को टीम से जोड़ा जा सकता है, जिनको पहले मैच में आराम दिया गया था।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल।

IND vs SA: गुवाहाटी के बरसापारा में खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानिए इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड

Advertisement