Advertisement

IND vs SRI: पहले वनडे में कप्तान रोहित ने दिखाई खेल भावना, 98 पर खेल रहे शनाका के आउट पर नहीं की अपील

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज कर ली है। भारत के जीत के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली और जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर गेंदबाज उमरान मलिक रहे। इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गजब की […]

Advertisement
IND vs SRI:  पहले वनडे में कप्तान रोहित ने दिखाई खेल भावना, 98 पर खेल रहे शनाका के आउट पर नहीं की अपील
  • January 11, 2023 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज कर ली है। भारत के जीत के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली और जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर गेंदबाज उमरान मलिक रहे। इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गजब की खेल भावना दिखाई, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

98 रनों पर शनाका को मिला जीवनदान

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में कुल 373 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी। बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका आखिरी ओवर में 98 रनों पर खेल रहे थे, तभी उनको बड़ा जीवनदान मिला।

दासुन को शतक बनाने का दिया मौका

दरअसल दासुन शनाका दूसरी इनिंग के आखिरी ओवर में क्रीज पर 98 रन बना कर खेल रहे थे। तभी बॉलिंग कर रहे मोहम्मद शमी ने उनको मांकड रनआउट कर दिया। शमी द्वारा अंपायर से अपील करने के बाद ये मामला थर्ड अंपायर की ओर गया। लेकिन इसी बीच कप्तान रोहित ने बीच में आकर इस अपील को वापस ले लिया। ऐसे में दाशुन शनाका क्रीज पर बने रहे और अपना शतक पूरा किया।

मैच के बाद कप्तान रोहित ने ये कहा

मैच के बाद रोहित ने बताया कि, ‘शमी ने अपील की थी, लेकिन शनाका 98 रनों पर खेल रहे थे। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और हम उनको इस तरह आउट नहीं करना चाहते थे। हम दासुन को सही ढंग से आउट करना चाहते थे, लेकिन माकंड सही तरीका नहीं इसलिए हमने अपील वापस ली।’

विराट कोहली ने जड़ा 45 वनडे शतक

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नए साल पर भारतीय दर्शकों का शतक के साथ स्वागत किया. विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 129.89 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए. इस शतक के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर का श्रीलंका के 8 शतकों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया. श्रीलंका के खिलाफ कोहली का नौवां शतक है और उनके करियर का 73 वां शतक और वनडे में उनका 45 वां शतक है सचिन के शतक से अब वे सिर्फ 4 शतक पीछे है

उमरान मलिक ने बरपाया कहर

भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया. जिसके बदौलत भारत ने श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मैच में 67 रनों से हरा दिया.जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से विख्यात उमरान मलिक ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी.मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके।

Advertisement