दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच की तारीख पास में ही है, इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना काफी चिंताजनक है। वहीं इसके पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना के चपेट में आ गये थे, फिलहाल दोनो ठीक हैं।
बता दें कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसकी जानकारी बीसीसीआई द्वारा ट्विटर के जरिए दी गई है। रोहित को फिलहाल होटल में आइसोलेशन में रखा गया है और बीसासाआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके वजह से वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लंदन नहीं जा पाए थे। हांलाकि अश्विन अब ठीक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले सप्ताह लंदन पहुंचे विराट कोहली भी कोरोना संक्रमित हो गए थे, हांलाकि वो अब ठीक हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच होना है। जिसकी शुरुआत एक जुलाई से होगी। यह पिछलें साल हुई टेस्ट सीरीज का बचा हुआ मैच है। पिछले वर्ष भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलना था।
जिसके लिए टीम इंग्लैंड गई हुई थी, लेकिन वहां सिर्फ चार टेस्ट मैच ही हो पाए थे। क्योंकि चार मैच के बाद कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिसके कारण पांचवा मैच उस समय के लिए रद्द करना पड़ा। उसी बचे टेस्ट मैच को इस दौरे पर कराया जा रहा है। भारतीय टीम फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…