Advertisement

WTC Final : फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा चोटिल, खेलने पर संशय

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल शुरू होने में सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है. इसी बीच भारत के लिए बुरी खबर आ रही है नेट्स पर अभ्यास के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई है. अब देखना है कि रोहित शर्मा की चोट कितनी […]

Advertisement
WTC Final : फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा चोटिल, खेलने पर संशय
  • June 6, 2023 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल शुरू होने में सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है. इसी बीच भारत के लिए बुरी खबर आ रही है नेट्स पर अभ्यास के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई है. अब देखना है कि रोहित शर्मा की चोट कितनी गहरी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा फाइनल में खेलते हुए नजर आ आएंगे. चोट लगने के बाद कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा नेट्स पर बल्लेबाजी करने के लिए आ गए थे.

10 साल का सूखा खत्म करेगी टीम इंडिया

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम इस बड़े मुकाबले को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. दरअसल टीम इंडिया ने पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है. भारत ने पिछली बार साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में भारतीय टीम कंगारू टीम के खिलाफ फाइनल जीतकर 10 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी.

पिछले 2 साल से प्रतिस्पर्धी रही है टीम इंडिया

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि, ‘द ओवल का नतीजा कुछ भी हो टीम के प्रति नजरिया नहीं बदलेगा. इस मैच को दो साल के काम के अंत के रूप में देखते हैं. ओवल का मैच काफी सफलता हासिल करने की प्रकिया का अंत है, जो की टीम को यहां तक लेकर आया है. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना और यहां पर श्रृखंला को ड्रा कराना. पिछले 2 साल से टीम जहां पर भी खेली है, प्रतिस्पर्धी रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि ये चीजें कभी नहीं बदलेंगी. ऐसे में टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी जीते या फिर नहीं जीते.’

हर दिन खेला जाएगा 5 घंटे का खेल

बता दें कि 7 जून को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत होगी. इस पांच दिवसीय टेस्ट मैच में हर दिन 5 घंटे का खेल खेला जाएगा. अगर किसी दिन का खेल प्रभावित होता है तो खेल को रिजर्व डे के तौर पर एक दिन आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं फाइनल ड्रॉ होने की स्थिति में दोनो टीमों को एक साथ विनर घोषित कर दिया जाएगा.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

Advertisement