नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रनों से जीत लिया है. पहला मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. […]
नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रनों से जीत लिया है. पहला मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. सलानी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था. जायसवाल ने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया वहीं ईशान किशन को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. ईशान किशन 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
पहला मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ खिलाड़ियों की सराहना की हैं वहीं प्लेइंग 11 में बदलाव के भी संकेत दिए है. अभी तक मुकेश कुमार और रुतुराज गायकवाड़ ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश कुमार और रुतुराज गायकवाड़ अपने डेब्यू कर सकते है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहला मैच जीतने के बाद कहा था कि जीत के साथ शुरूआत करना अच्छी बात है. इस लय को दूसरे टेस्ट मैच में ले जाने के लिए कुछ खिलाड़ियों को और मौका दिया जा सकता है. रोहित शर्मा के इस बात से लग रहा है कि प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार के अलावा नवदीप सैनी और अक्षर पटेल को भी मौका मिल सकता है.
भारतीय कप्तान मैच जीतने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जायसवाल के पास टेलेंट है और आने वाले दिनों के लिए वह तैयार है जैसे- जैसे मैच खेलेगा और शानदार बल्लेबाजी करेगा. यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही मैच में शानदार 171 रन की पारी खेली थी. जायसवाल को पूरा साथ रोहित शर्मा का मिला था. रोहिथ शर्मा ने भी पहले टेस्ट में शतक लगाया था. वहीं जायसवाल के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की. बता दें कि 20 विकेट में इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के 17 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के बारे में क्या बोलूं इनका रिजल्ट् खुद सामने है. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे.
बिहार: आकाशीय बिजली से 18 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा