Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma: पहले टेस्ट में शतक जड़कर कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारतीय

Rohit Sharma: पहले टेस्ट में शतक जड़कर कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारतीय

नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा है। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक ऐसा इतिहास रचा है, जिसको टीम इंडिया की तरफ से अब तक कोई नहीं कर पाया है। कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में जड़ा शतक पहले टेस्ट में शतक […]

Advertisement
Rohit Sharma: पहले टेस्ट में शतक जड़कर कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारतीय
  • February 10, 2023 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा है। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक ऐसा इतिहास रचा है, जिसको टीम इंडिया की तरफ से अब तक कोई नहीं कर पाया है।

कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में जड़ा शतक

पहले टेस्ट में शतक लगाते ही रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय टीम की तरफ से अब तक किसी भी कप्तान ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ऐसे एकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 में शतक जड़ा है।

ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने

गौरतलब है कि अगर विश्व की बात करें तो अब तक इंटरनेशनल मंच पर रोहित से पहले ऐसा सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने ही किया है। इसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने ऐसा किया है।

मैच में भारतीय टीम की मजबूत पकड़

बता दें कि दूसरे दिन के टी-ब्रेक होने तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 207 गेंदों पर 118 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ें तक पहुंच पाए। उपकप्तान स्टीम स्मिथ ने 107 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन ने 123 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। विकेट कीपर एलेक्श कैरी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 36 रन बनाए। इन बल्लेबाजों की मदद से पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 177 रन बना सकी।

Advertisement