WTC Final: कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से कर सकते हैं बाहर

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. पिछले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अभी तक कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीता है. टी-20 विश्व कप में […]

Advertisement
WTC Final: कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से कर सकते हैं बाहर

Vivek Kumar Roy

  • June 4, 2023 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. पिछले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अभी तक कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीता है. टी-20 विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में हार गया था. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात करे तो भारत 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतर सकता है.

18 खिलाड़ी गए है इंग्लैंड

भारतीय टीम के साथ 18 खिलाड़ियों का दल पहुंचा है. वहीं 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर ले जाया गया है. रिजर्व खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार गए है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों खिलाड़ियों को फाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और गिल, तीन नंबर पर पुजार, चार नंबर पर विराट कोहली, वहीं पांच नंबर पर अजिंक्य रहाणे का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत या ईशान को टीम में शामिल किया जा सकता है. ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है. स्पिनर के तौर पर अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है. तेज गेंदबाज के रूप में शमी, सिराज और उमेश यादव के मौका मिल सकता है.

ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?

Advertisement