IND vs NZ: क्लीन स्वीप करते ही कप्तान रोहित ने बनाया खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबले को जीतते ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। 13 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका बता दें कि, भारतीय टीम ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस […]

Advertisement
IND vs NZ: क्लीन स्वीप करते ही कप्तान रोहित ने बनाया खास रिकॉर्ड

SAURABH CHATURVEDI

  • January 25, 2023 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबले को जीतते ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।

13 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका

बता दें कि, भारतीय टीम ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस श्रृंखला में टीम इंडिया ने कीवी टीम को क्लीन स्वीप किया था। इस समय भारत के कप्तान गौतम गंभीर थे। इससे पहले भारत ने 1988 में न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप किया था, उस समय टीम के कप्तान दिलीप वेंगसरकर थे। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एक बार फिर क्लीन स्वीप करके क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है।

इस खास लिस्ट में शामिल हुए रोहित

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को आखिरी मुकाबले में 90 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच के में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा कमाल की शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लि 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस जीत के साथ ही रोहित, गौतम गंभीर और दिलीप वेंगसरकर के खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं और 13 साल बाद इतिहास को दोहराया है।

27 जनवरी से शुरु होगी टी-20 सीरीज

बता दें कि टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी यानी शुक्रवार से टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को और तीसरा मैच 1 फरवरी को खेला जाऐगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे का है।

Advertisement