नई दिल्ली। भारत को अपना अगले मुकाबले में इंग्लैडं से भिड़ना है। ये एक सेमीफाइनल मुकाबला है जो 10 नवंबर को खेला जाएगा। अब नॉकआउट मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। दाहिने हाथ की कलाई में लगी चोट भारतीय […]
नई दिल्ली। भारत को अपना अगले मुकाबले में इंग्लैडं से भिड़ना है। ये एक सेमीफाइनल मुकाबला है जो 10 नवंबर को खेला जाएगा। अब नॉकआउट मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं।
भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ने वाला है। जिसके पहले नेट में प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं, उनको दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगी है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है की सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है?
बता दें कि दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगने के बाद भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करना छोड़ दी। हालांकि क्रिकेट प्रेमी यही दुआ करेंगे की ये चोट ज्यादा गंभीर न हो। अगर चोट की वजह से वह सेमीफाइनल में नहीं खेलते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका साबित होगा।
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस नॉकआउट मुकाबले को जीत कर कप्तान रोहित फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे।