नई दिल्ली। तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। पहला मुकाबला हारने के बाद स्मिथ की टीम ने शानदार वापसी की और अंतिम दो मुकाबले को जीतकर श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। तीसरा वनडे हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। वो चेन्नई की पिच पर भड़के हुए नजर आए।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई की पिच पर भड़के हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद एक बड़ा बयान दिया है, इसमें उन्होंने चेन्नई की पिच को टीम के हार का जिम्मेदार बताया है। रोहित शर्मा ने बताया कि जब दूसरी पारी के बल्लेबाजी का समय आया तो, पिच का मिजाज बदल चुका था।
रोहित ने कहा कि, ‘ चेन्नई की पिच पर 269 का टारगेट कुछ ज्यादा नहीं था। लेकिन इसके बावजूद जब भारतीय टीम दूसरे हाफ में बल्लेबाजी करने उतरी तो विकेट काफी चैलेंजिंग हो चुकी थी। ‘ बता दें कि दूसरे हॉफ में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स को चेन्नई की पिच से जबरदस्त मदद मिल रही थी। जहां लेग स्पिनर एडम जांपा ने 4 विकेट चटकाए, वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर को भी 2 सफलता मिली। इन दोनों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्णायक मुकाबला 21 रनों से जीत लिया।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 269 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 248 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कंगारू टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की।
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…