नई दिल्ली। भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर रन बनाने में नाकाम साबित हुआ। मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है और कुछ खिलाड़ियों को मैच हारने की वजह बताई है।
मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि, ‘ यह मुकाबला काफी करीबी था। हम सभी ने मैच में वापसी करने की शानदार कोशिश की। हमारे टीम की बैटिंग खराब रही लेकिन गेंदबाजी कमाल की थी। हमने अंत तक बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा। हमने अंत के ओवरो में विकेट चटकाए अगर स्कोर बोर्ड पर 30-40 रन और होते तो निश्चित रूप से फर्क पड़ता। बल्लेबाजी में केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल का खेल दिखाया। ‘
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘ हमने दुर्भाग्य से बीच के ओवरों में अपने विकेट गंवाए, जिसकी वजह से वापसी करना मुश्किल हो गया था। इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल थी। सभी खिलाड़ियों को समझना होगा की बैटिंग कैसे करें, कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। हम सभी इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के आदि हैं। ये सारी दबाव से निपटने की बात है, जब आप दबाव से जूझना जानते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। उम्मीद है कि अगले गेम से मैच में सुधार होगा। ‘
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में (Shere Bangla National Stadium) खेले गए पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से मात्र 27 रन आए। इसके बावजूद उनहोंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी की बदौलत रोहित भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ दिया है।
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…