Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, इन प्लेयर्स को बताया हार की वजह

Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, इन प्लेयर्स को बताया हार की वजह

नई दिल्ली। भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर रन बनाने में नाकाम साबित हुआ। मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है और कुछ खिलाड़ियों को मैच हारने की वजह बताई है। […]

Advertisement
Rohit Sharma
  • December 5, 2022 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर रन बनाने में नाकाम साबित हुआ। मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है और कुछ खिलाड़ियों को मैच हारने की वजह बताई है।

कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि, ‘ यह मुकाबला काफी करीबी था। हम सभी ने मैच में वापसी करने की शानदार कोशिश की। हमारे टीम की बैटिंग खराब रही लेकिन गेंदबाजी कमाल की थी। हमने अंत तक बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा। हमने अंत के ओवरो में विकेट चटकाए अगर स्कोर बोर्ड पर 30-40 रन और होते तो निश्चित रूप से फर्क पड़ता। बल्लेबाजी में केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल का खेल दिखाया। ‘

बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘ हमने दुर्भाग्य से बीच के ओवरों में अपने विकेट गंवाए, जिसकी वजह से वापसी करना मुश्किल हो गया था। इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल थी। सभी खिलाड़ियों को समझना होगा की बैटिंग कैसे करें, कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। हम सभी इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के आदि हैं। ये सारी दबाव से निपटने की बात है, जब आप दबाव से जूझना जानते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। उम्मीद है कि अगले गेम से मैच में सुधार होगा। ‘

कप्तान रोहित ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में (Shere Bangla National Stadium) खेले गए पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से मात्र 27 रन आए। इसके बावजूद उनहोंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी की बदौलत रोहित भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ दिया है।

Advertisement