Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup: कोहली के विरोधियों को कप्तान रोहित ने दिया करारा जवाब

T20 World Cup: कोहली के विरोधियों को कप्तान रोहित ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ भारत को मिली रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के आलोचकों और दुश्मनों को करारा जवाब देते हुए निशाना साधा है। विराट के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के स्टार […]

Advertisement
T20 World Cup: कोहली के विरोधियों को कप्तान रोहित ने दिया करारा जवाब
  • November 3, 2022 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ भारत को मिली रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के आलोचकों और दुश्मनों को करारा जवाब देते हुए निशाना साधा है।

विराट के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट अबतक 220 रन बनाए हैं। इन्होंने अब तक कुल तीन अर्धशतक ठोके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने के लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया था।

रोहित ने आलोचकों को दिया ये जवाब

भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप ने भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के आलोचकों को करारा जवाब दिया है। विराट के दुश्मनों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि, ” कोहली कभी भी फॉर्म से बाहर नहीं थे। बस विराट को अपनी लय प्राप्त करने के लिए ऐसी कुछ पारियों की जरूरत थी। उन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार अच्छी पारियां खेली। कोहली जिस तरह टीम को मैच जीता रहे हैं, हमें कभी उनपर शक नहीं था। ”

बांग्लादेश के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड

गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय बेहद ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। वो बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

टी-20 फॉर्मेट में है कमाल का औसत

टी-20 वर्ल्ड कप में विराट का औसत 80 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा है। इसके अलावा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका औसत 53 से ज्यादा का है।

IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर ग्रुप का टॉपर बना भारत, सेमीफाइनल में जाना पक्का, मुश्किल में पाकिस्तान!

Virat Kohli: गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, बाबर-स्मिथ से तुलना पर बोली ऐसी बात

Advertisement