नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में इतिहास रचते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबला खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित ने भारत के लिए अब तक वर्ल्ड कप में कुल 36 टी-20 मुकाबले खेले हैं। ये रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के तिलरत्ने दिलशान के पास था जिसको रोहित ने पीछे कर दिया। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला और सिर्फ 15 रन बना कर वो पवेलियन लौट गए।
टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा उस भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस बार वो लगातार 8वां टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने मुकाबला गंवाने के बाद कहा कि, ” हमें ऐसी उम्मीद थी की पिच में कुछ होगा, हमें पता था कि ये तेज गेंदबाजों के मुफीद रहेगी। यहां पर लक्ष्य का पीछा करना इतना आसान नहीं होगा। हमारे बल्लेबाजों ने थोड़े कम रन बनाए इसके बावजूद हमने अच्छी लड़ाई लड़ी। लेकिन आज साउथ अफ्रीका ने बेहतर खेला। ”
IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद गुस्से में कप्तान रोहित, दिया ये बड़ा बयान
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…