Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs BAN: कुलदीप यादव को बाहर करने पर कप्तान राहुल का बड़ा बयान, कहा – ‘कोई खेद नहीं है’

IND vs BAN: कुलदीप यादव को बाहर करने पर कप्तान राहुल का बड़ा बयान, कहा – ‘कोई खेद नहीं है’

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला पूरी हो गई है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर थी। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमाचंक हो गया था, जिसमें टीम इंडिया हार के नजदीक पहुचंकर जीत हासिल की। […]

Advertisement
Kuldeep Yadav
  • December 26, 2022 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला पूरी हो गई है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर थी। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमाचंक हो गया था, जिसमें टीम इंडिया हार के नजदीक पहुचंकर जीत हासिल की। इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार स्पीनर कुलदीप यादव की वापसी हुई, कुलदीप ने पहले मुकाबले में 8 विकेट लेने के बाद 40 रनों की जूझारू पारी भी खेली थी। हालांकि पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने बावजूद कुलदीप को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा।

कप्तान राहुल ने दिया ये बड़ा बयान

बता दें कि दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव के बाहर होने पर कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, कुलदीप को दूसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला मुश्किल था, खास तौर पर जब इन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले मे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दरअसल मैच शुरु होने से एक दिन पहले मैने पिच देखी थी और पता चल रहा था कि यहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, यही कारण था कि हमने दूसरे टेस्ट मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ और संतुलित टीम को उतारने का फैसला किया। हमने ये फैसला वनडे में खेलने के आधार पर भी किया। इस पिच पर तेज और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही है, इस लिये हमने एक संतुलित टीम उतारी और मुझे लगता है कि हमारा फैसला बिल्कुल सही था। ’

2-0 से सीरीज जीती भारतीय टीम

केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। वहीं अब श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात देकर टीम इंडिया ने 2-0 की क्लीन स्वीप कर ली है।

Pakistan Cricket: बाबर आजम के सपोर्ट में अफरीदी नहीं करेंगे ट्वीट! पीसीबी का नया फरमान

IND vs BAN: बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान, बताया जीत के करीब पहुंचकर कैसे हार गए?


Advertisement