नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से बांग्लादेश मात देकर क्लीन स्वीप कर ली है। टेस्ट श्रृंखला की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे, क्योंकि इससे पहले वनडे सीरीज में चोटिल होकर नियमित कप्तान टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इस श्रंखला को जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने दो खिलाड़ियों को जीत का असली हीरो बताया है।
केएल राहुल ने मैच जीतने के बाद कहा कि, ‘ बीते कुछ समय में टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण काफी बेहतरीन हुई है। उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट ने इस मुकाबले में अच्छा टैम्परामेंट दिखाया, इसके अलावा अश्विन और अय्यर ने शानदार पारी खेली, दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत को जीत के तरफ ले गए। हम सभी को पता था कि इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल था लेकिन उन्होंने ऐसा करके दिखाया। ‘
गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने भारत को संकट से निकाला। इन्होंने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए। उन्होंने आठवें विकेट के लिए अश्विन के साथ 71 रनों की साझेदारी की। अय्यर ने पहली पारी में कुल 87 रन बनाए थे।
केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। वहीं अब श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात देकर टीम इंडिया ने 2-0 की क्लीन स्वीप कर ली है।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीता भारत, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम
IPL 2023 Auction: पहली बार आईपीएल में बिका आयरलैंड का ये खिलाड़ी, गुजरात ने किया मालामाल
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…