Advertisement

RCB vs LSG: 1 विकेट से रोमांचक जीत के बाद कप्तान राहुल का बड़ा बयान, इनको दिया जीत का श्रेय

नई दिल्ली। आईपीएल का 15वां मुकाबला आरसीबी और लखनऊ के बीच खेला गया। इस मैच को केएल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जांयट्स ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 200 से अधिक के आंकड़ें को पार किया, हालांकि […]

Advertisement
RCB vs LSG:  1 विकेट से रोमांचक जीत के बाद कप्तान राहुल का बड़ा बयान, इनको दिया जीत का श्रेय
  • April 11, 2023 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आईपीएल का 15वां मुकाबला आरसीबी और लखनऊ के बीच खेला गया। इस मैच को केएल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जांयट्स ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 200 से अधिक के आंकड़ें को पार किया, हालांकि वो इतने बड़े लक्ष्य को भी बचा नहीं पाई और इस मुकाबले को 1 विकेट से गंवा दिया।

कप्तान ने की पूरन-स्टोइनिस की तारीफ

मुकाबला जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल राहुल ने स्टार खिलाड़ी को मैच जीतने का असली हीरो बताया है। बता दें कि स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, अविश्वसनीय, मैं इस स्टेडियम में खेलकर बड़ा हुआ। चिन्नास्वामी में ही सबसे ज्यादा मैचों के नतीजें आखिरी गेंद पर आते हैं। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है। उनकी टीम ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पूरन और स्टोइनिस की वजह से हम मैच जीते हैं।

लखनऊ ने किया बड़े लक्ष्य का सफल पीछा

बेंगलुरु और लखनऊ के बीच आईपीएल का 15वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और आरसीबी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 212 रन बनाए और लखनऊ को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया। 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बहुत ही खराब रही और टीम ने 23 रनों पर अपने 3 विकेट खो दिए थे। हालांकि स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस 65(30) और निकोलस पूरन 62(19) ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लखनऊ इस मैच को आखिरी ओवर मे जाकर जीत गई।

Advertisement