भोपाल : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंदौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे. भारत ने […]
भोपाल : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंदौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे. भारत ने इतना बड़ा लक्ष्य रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बनाया था. सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है.
शुरुआत के 2 वनडे मैचों की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे. मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि हमारे फिल्डरों ने कई कैच टपकाए. वहीं उन्होंने कहा कि लाइट्स में फील्डिंग करने में परेशानी होती है. आगे कहा जो दूसरे वनडे मैच में गलती हुई है उसपर आगे काम किया जाएगा. इस कड़ी में कहा कि अब विश्व कप शुरू होने में बहुत कम दिन बचा है हमें और बहुत मेहनत करना है.
भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में 100 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर 399 रन का स्कोर खड़ा किया था. रनों का पिछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत खराब रही और दो बल्लेबाज पावरप्ले में हीं आउट हो गए। हालांकि मैच को बारिश के कारण बीच में रोका गया लेकिन बारिश खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस नियम से 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसें आस्ट्रेलियाई टीम रन बनाने में नाकाम रही.
Asian Games Women’s Cricket : भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर जीता गोल्ड मेडल