नई दिल्ली। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। जिसको जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन आगाज करना चाहेगी। ऐसे में हार्दिक बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे। सीनियर्स नहीं हैं टीम का हिस्सा भारत औऱ […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। जिसको जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन आगाज करना चाहेगी। ऐसे में हार्दिक बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे।
भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हाल ही में वर्ल्ड कप खत्म होने के कारण इस दौरे के लिए भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में भारत के युवा खिलाड़ियों के सामने न्यूजीलैंड की अनुभवी टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
बता दें कि सीनियर खिलाड़ियों के नहीं खेलने के बावजूद भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इस दौरे में रोहित और विराट जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। जिसके कारण युवाओं को मौका दिया गया है और टीम मे काफी गहराई नजर आ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।
हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी क्रम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और ईशान किशन को उतार सकते हैं। गिल इस मैच के दौरान अपना टी-20 डेब्यू भी करेंगे। वहीं इसके बाद के क्रम में क्रमशः श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभस पंत और फिर खुद कप्तान होर्दिक पांड्या उतरेंगे। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो इसमें दो स्पिनर औऱ तीन तेज गेंदबाज खेल सकते हैं।
शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट