IND vs SL: दूसरे टी-20 में इन बदलावों के साथ उतरेंगे कप्तान हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला भले ही भारत जीत लिया है लेकिन इस मैच में कुछ खिलाड़ी अपने नाम के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में कप्तान हार्दिक […]

Advertisement
IND vs SL: दूसरे टी-20 में इन बदलावों के साथ उतरेंगे कप्तान हार्दिक पांड्या

SAURABH CHATURVEDI

  • January 5, 2023 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला भले ही भारत जीत लिया है लेकिन इस मैच में कुछ खिलाड़ी अपने नाम के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में कप्तान हार्दिक दूसरे टी-20 मैच में कुछ जरुरी बदलावों के साथ उतरेंगे।

चोटिल सैमसन होंगे बाहर

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में कप्तान हार्दिक तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। सबसे पहला नाम चोटिल संजू सैमसन का आता है, वो पहले टी-20 में मात्र 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे। ऐसे में पहले टी-20 में मौका मिलने के बाद उनको दूसरे टी-20 से बाहर किया जा सकता है।

अर्शदीप को मिलेगा मौका

इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को बाहर करेंगे। पहले मुकबले में ये बहुत ही महंगे साबित हुए थे और अपने पूरे 4 ओवर के कोटे में कुल 41 रन लुटाए थे, हालांकि इस दौरान इनको 2 सफलता भी हाथ लगी थी। दूसरे टी-20 में हार्दिक बड़े बदलाव कर सकते हैं और हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं।

तीसरा महत्वपूर्ण बदलाव

दूसरे टी-20 में भारतीय टीम में तीसरा बड़ा बदलाव लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के रूप में होगा। हार्दिक युजवेंद्र की जगह युवा गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। दरअसल वॉशिंगटन सुंदर घातक ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वहीं अगर चहल की बात करें तो इन्होंने पहले टी-20 में 2 ओवरों में 26 रन लुटा दिए थे।

 टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, दूसरे टी-20 से ठीक पहले फिट हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने खोला राज, बताया अक्षर से इसलिए कराया आखिरी ओवर

Advertisement