नई दिल्ली। चीन में 23 सितंबर से एशियन गेम्स की शुरुआत होने वाली है. ये टूर्नामेंट 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. महिला भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टीम के कप्तान को अचानक बदलना पड़ा है. जिसके पीछे एक बड़ी वजह है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. लेकिन हाल में आईसीसी ने उनको अगले 2 मैचों के लिए बैन कर दिया है. ऐसे में महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर की जगह किसी और को मिल गई है.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस सीधे इस टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. ऐसा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग के आधार पर निर्णय लिया गया है. मैच जीतने पर भारतीय टीम को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा. इन दो मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को दी गई है.
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर गई थी. यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर को बदसलूकी के कारण अगले दो मैचों के लिए बैन कर दिया गया. ऐसे में बीसीसीआई को अगले दो मैचों के लिए टीम की कमान स्मृति मंधाना को सौंपनी पड़ी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…