Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Womens Team: अचानक बदलना पड़ा कप्तान, जानिए बड़ी वजह

India Womens Team: अचानक बदलना पड़ा कप्तान, जानिए बड़ी वजह

नई दिल्ली। चीन में 23 सितंबर से एशियन गेम्स की शुरुआत होने वाली है. ये टूर्नामेंट 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. महिला भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टीम के कप्तान को अचानक बदलना पड़ा है. जिसके […]

Advertisement
अचानक बदलना पड़ा कप्तान, जानिए बड़ी वजह
  • July 26, 2023 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। चीन में 23 सितंबर से एशियन गेम्स की शुरुआत होने वाली है. ये टूर्नामेंट 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. महिला भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टीम के कप्तान को अचानक बदलना पड़ा है. जिसके पीछे एक बड़ी वजह है.

एशियन गेम्स के लिए टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. लेकिन हाल में आईसीसी ने उनको अगले 2 मैचों के लिए बैन कर दिया है. ऐसे में महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर की जगह किसी और को मिल गई है.

स्मृति मंधाना होंगी टीम की कप्तान

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस सीधे इस टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. ऐसा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग के आधार पर निर्णय लिया गया है. मैच जीतने पर भारतीय टीम को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा. इन दो मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को दी गई है.

दो मैचों के लिए बैन हुई हरमनप्रीत कौर

गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर गई थी. यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर को बदसलूकी के कारण अगले दो मैचों के लिए बैन कर दिया गया. ऐसे में बीसीसीआई को अगले दो मैचों के लिए टीम की कमान स्मृति मंधाना को सौंपनी पड़ी.


Advertisement