नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल के 2023 सीजन में एक खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी हुई है, जो चेन्नई सुपर किंग्स की विरोधी टीमों के लिए काल बन सकता है और विरोधी बल्लेबाजों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर सकता है। दरअसल धोनी ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अचानक एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री करा दी है, जो अपने विरोधी टीमों के लिए काल बनेगा। बता दे कि टीम में जब वह गेंदबाजी के लिए पिच पर उतरता है, तो विरोधी बल्लेबाजों के पांव तक कांपने लगते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला से करार की घोषणा की है, जो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 2023 सीजन में कीवी टीम के गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह लेंगे। दरअसल काइल जैमीसन चोट की वज़ह से 31 मार्च से शुरू हो रही लीग में नहीं खेल पाएंगे, जिन्हें धोनी की सीएसके ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था। वही टीम में शामिल मगाला को टी-20 क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है।
आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘हालांकि मगाला ने साउथ अफ्रीका के लिये महज 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, लेकिन घरेलू टी20 मैचों में वह काफी वर्षों से नियमित रूप से विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। इसके अलावा वो सीएसके से अपने 50 लाख रुपये के ‘बेस प्राइस’ से जुड़ेंगे।’ गौरतलब है कि सिसांडा मगाला बड़े ही खतरनाक तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की विरोधी टीमों को खासतौर पर सिसांडा मगाला से बहुत संभलकर रहने की जरूरत है।
अगर बात काइल जेमिसन की करें तो उन्होंने साल 2021 में पहली और आखिरी बार आईपीएल खेला था। इस सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने काइल जेमिसन को तब 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। वही आईपीएल के अगले संस्करण यानी 2022 में काइल जेमिसन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…