नई दिल्ली। आईपीएल का 17वां मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। ये मैच काफी नजदीकी रहा, खेल के आखिरी ओवर में जाकर इस मैच का निर्णय 3 रन से राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में निकला। धोनी की टीम भले ही इस मैच को हार गई हो, इसके बावजूद उन्होंने एक इतिहास रचा है। धोनी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है।
इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में इतिहास रचने से मात्र एक कदम दूर थे। कल के मैच में चेन्नई की कप्तानी करने के साथ ही वो आईपीएल इतिहास में एक शानादर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। हालांकि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हार मिली है।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 17वां मुकाबला एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को खेलते ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी का ये 200वां मैच था, जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी किया हैं।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाई। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी।
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…