नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। टीम इंडिया की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन संभाल रहे हैं। दोनो देशो के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा है। मैच हारने के […]
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। टीम इंडिया की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन संभाल रहे हैं। दोनो देशो के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा है। मैच हारने के बाद शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया है और हारने की वजह बताई है।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि, ‘ हमने जितना स्कोर खड़ा किया था उसके साथ अच्छा महसूस कर रहे थे। शुरुआत के 15 ओवर पेसर्स की बॉल स्विंग हो रही थी। वास्तव में ये मैदान दूसरे मैदानों से अलग है। हमारे गेंदबाजों ने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल का ज्यादा प्रयोग किया, जिसकी वजह से लेथम को बड़े शॉट खेलने का मौका मिला। इसके अलावा हमारी फील्डिंग भी बहुत ही खराब रही।’
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर यानी कल खेला जाएगा। ये मुकाबला हैमिल्टन में होने वाला है, जिसको कप्तान धवन किसी भी हालत में जीतना चाहेंगे। अगर शिखर धवन ये मैच हारते हैं तो भारतीय टीम सीरीज को गंवा देगी और तीसरा मुकाबला औपचारिकता मात्र के लिए खेला जाएगा। ऐसे में धवन दूसरे वनडे में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
Suryakumar Yadav: आईसीसी ने जारी की ताजा टी-20, सूर्यकुमार नंबर 1 पर काबिज
Ravindra Jadeja: भारत को बड़ा झटका, बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए रवींद्र जडेजा