नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं, जहां पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद इतने ही मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। दोनों देशो के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है। 25 नवंबर यानी कल हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब कप्तान धवन के ऊपर सीरीज हारने का दबाव आ गया है, जिसके वजह से वो दूसरे मुकाबले में बड़ा फैसला ले सकते हैं औऱ एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर यानी कल खेला जाएगा। ये मुकाबला हैमिल्टन में होने वाला है, जिसको कप्तान धवन किसी भी हालत में जीतना चाहेंगे। अगर शिखर धवन ये मैच हारते हैं तो भारतीय टीम सीरीज को गंवा देगी और तीसरा मुकाबला औपचारिकता मात्र खेला जाएगा। ऐसे में धवन दूसरे वनडे में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
हैमिल्टन में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में स्टार स्पीनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी इनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी वो कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने पहले वनडे में पेर 10 ओवर डाले जिसमें कीवी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 68 रन पीटे और युजवेंद्र के हाथो एक भी सफलता नहीं लगी। ऐसे में वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले से चहल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Suryakumar Yadav: आईसीसी ने जारी की ताजा टी-20, सूर्यकुमार नंबर 1 पर काबिज
Ravindra Jadeja: भारत को बड़ा झटका, बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए रवींद्र जडेजा
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…