नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी के लोग कायल हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग क्रिकेट ग्राउंड तक कई बार जा चुके हैं. वहीं धोनी भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद माही अपने होमटाउन रांची में ही घूमते हुए दिखाई देते हैं. कुछ दिनों पहले भी उनकी बाइक चलाने वाली तस्वीर वायरल हुई थी. माही की तस्वीरें अक्सर वायरल हुआ करती हैं. वे अपने फैंस के बीच सामान्य इंसान की तरह दिखते हैं. इसी बीच धोनी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें धोनी छोटे बच्चे और कई लोगों के साथ दिख रहे हैं. माही ने इस फोटो में स्पेक्स लगा रखा है और वे उसमें काफी कूल दिख रहे हैं. उनके फैंस की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, मानो उन्हें भगवान मिल गए हों. वे सब काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में ये फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. नेटीजन अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास में दिग्गज कप्तानों में शुमार हैं. माही जैसा कप्तान भारत को मिल पाया ये इंडियन टीम के लिए खुद में ही एक सौभाग्य की बात है. सबसे पहले इन्होंने टी-20 विश्व कप और फिर 2011 में वनडे विश्व कप सफलता दिलाई. फिर माही ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. धोनी आईपीएल में भी बेताज बादशाह हैं. वे चेन्नई को 5 बार आईपीएल खिताब जीता चुके हैं. धोनी ने दो बार चेन्नई को चैंपियंस लीग में भी सफलता दिलाई है.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…
शॉर्ट फिल्म अनुजा को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. 180 क्वालिफाइंग एंट्रीज में…
पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जिस पर…
पुणे में सहजीवन व्याख्यानमाला में अपनी बात रखते हुए मोहन भागवत ने कहा कि अब…
पूरी दुनिया में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी…
नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया।…