नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को 74 रनों से मात दी। अब इस मुकाबले के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने पिच को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
बाबर आजम ने कहा कि, ‘ टेस्ट पिच को तैयार करने के लिए मेरी राय ली गई थी और हमने स्पष्ट किया था कि, हम कैसी पिच चाहते हैं। लेकिन मौसम या फिर किसी और वजह से हमें वैसी पिच नहीं मिली थी, जिसमें स्पिनरों के लिए थोड़ा टर्न हो। ’
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस श्रृंखला की शुरुआत इंग्लैंड टीम ने शानदार जीत दर्ज करके की और पाकिस्तान को टेस्ट के आखिरी दिन मात दी। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच का निर्णय बहुत ही रोमांचक मोड़ लेने के बाद अंग्रेजों के पक्ष में रहा।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस फैसले को सही साबित करते हुए अंग्रेजों ने स्कोर बोर्ड पर 657 रन बना डाले। इस विशाल लक्ष्य़ के जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 579 रन बनाई। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा निर्णय लेते हुए टीम की दूसरी पारी को 7 विकेट के नुकसान 264 रनों पर घोषित कर दिया। इस तरह पाकिस्तान को कुल 343 रनों का लक्ष्य मिला।
343 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम मुकाबले के अंतिम दिन 268 रन बना कर ही ऑलआउट हो गई और ये मुकाबला 74 रनों से गंवा दिया। इंग्लैंड टीम इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट मैच 9 से 13 दिसंबर और तीसरा टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर में खेला जाएगा।
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…