केपटाउन: पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 72 रन से मात देने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि केपटाउन टेस्ट मैच क्रिकेट के हिसाब से बहुत अच्छा रहा. जिस तरह का खेल यहां मैच हुआ, अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो आपको पहले दूसरे और चौथे दिन मैच में काफी रोमांच देखने को मिला होगा. यह मैच रोमांचक मैचों में से एक था. इसका हिस्सा होना शानदार अनुभव था और निश्चित तौर पर यह मेरे सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने और टीम चयन पर उन्होने कहा कि निश्चित तौर पर हमें इस पर विचार करना होगा कि हम मैच जीतने के लिए कितना रिस्क उठा सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमें लग रहा था कि यहां पहले घंटे में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा और पिच में तेजी होगी, लेकिन मैच के चौथे दिन यहां पर सुबह खेलना बहुत बहुत-बहुत ज्यादा कठिनाई भरा था. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने पहली पारी के मुकाले ज्यादा बेहतर गेंदबाजी की. उन्होंने ज्यादा तेज और सीम के साथ गेंदबाजी की. न्यूलैंड्स में पहले घंटे में स्विंग मिलती है, लेकिन तेजी नहीं रहती, लेकिन मैदानकर्मिेयों ने शानदार काम किया.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 208 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 135 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने ये मुकाबला 72 रन से जीत लिया है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट को हारकर भारत 0-1 से पीछे हो गया है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…