Canada Open Badminton: कनाडा ओपन में लक्ष्य सेन ने हासिल की जीत, फाइनल में ली शी फेंग को दी मात

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक के विजेता लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को हराकर इस साल 2023 के कनाडा ओपन में मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर-10 चैंपियन शी फेंग पर सीधे गेम में जीत हासिल की है। लक्ष्य सेन […]

Advertisement
Canada Open Badminton: कनाडा ओपन में लक्ष्य सेन ने हासिल की जीत, फाइनल में ली शी फेंग को दी मात

Noreen Ahmed

  • July 10, 2023 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक के विजेता लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को हराकर इस साल 2023 के कनाडा ओपन में मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर-10 चैंपियन शी फेंग पर सीधे गेम में जीत हासिल की है। लक्ष्य सेन ने ये रोमांचक मैच 21-18, 22-20 से अपने नाम किया।

बता दें कि यह शानदार जीत लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब है। वह जनवरी साल 2022 में पहले ही इंडिया ओपन का खिताब जीत चुके हैं। जानकारी के मुताबिक मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 19 है। लक्ष्य ने राउंड ऑफ-32 में वर्ल्ड नंबर 4 कुनलावुत विटिडसार्न को हराया था। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में दुनिया के 11वें स्थान के खिलाड़ी जापान के केंटो निशिमोटो पर जीत हासिल की और एक साल से ज्यादा वक्त में अपने दूसरे सुपर 500 फाइनल और पहले बीडब्ल्यूएफ समिट क्लैश में प्रवेश किया। वहीं लक्ष्य ने सेमीफाइनल में 21-17, 21-14 से जीत हासिल की थी।

पिछले साल बर्मिंघम CWG के फाइनल में पहुंचे थे लक्ष्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल 2022 अगस्त में विश्व चैंपियनशिप के बाद लक्ष्य सेन की नाक की सर्जरी हुई थी और इलाज के बाद खिलाड़ी को ठीक होने में काफी वक्त लगा था। बता दें उन्होंने बीते साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में खेला था। उस वक्त भी लक्ष्य चैंपियन बने थे और मेंस सिंगल्स का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इतना ही नहीं लक्ष्य की नाक की सर्जरी से रिकवरी के बाद कई टूर्नामेंट में वह शुरुआती राउंड में ही बाहर हो गए थे।

ली शी फेंग के खिलाफ लक्ष्य का जबरदस्त रिकॉर्ड

दरअसल इस सीजन की शुरुआत में लक्ष्य सेन फॉर्म में नहीं नजर आए थे, जिससे वह रैंकिंग में 19वें स्थान पर आ गए थे। लेकिन थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंकर खिलाड़ी ने अपनी फॉर्म में सुधार के संकेत दिए थे। वहीं अब लक्ष्य सेन कनाडा ओपन के चैंपियन बन गए हैं।

Advertisement