Advertisement

टीम में हो सकते है अलग-अलग कप्तान ? द्रविड़ ने दिया ये जवाब

  नई दिल्ली : ICC टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में सीमित ओवरों में अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने की खबरे समाने आ रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया गया था कि बीसीसीआई ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) और टी20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने पर विचार किया जा रहा […]

Advertisement
टीम में हो सकते है अलग-अलग कप्तान ? द्रविड़ ने दिया ये जवाब
  • January 23, 2023 11:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली : ICC टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में सीमित ओवरों में अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने की खबरे समाने आ रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया गया था कि बीसीसीआई ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) और टी20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है. ऐसा हो भी हो सकता है क्योंकि हार्दिक पाड्या को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान नियुक्त किया गया है. अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने को लेकर जब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसको सुनकर असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है. टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड पर हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान बनाया गया है और तब उसके बाद BCCI का जवाब आया कि रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. इस साल की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ पंड्या को टी20 टीम को कमान सौंपी गई है.

द्रविड़ ने किया इंकार

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खले रही है. सीरीज का आखिरी मैच कल यानी मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उनसे अलग-अलग कप्तान के बारे में सवाल पूछा गया, तो द्रविड़ ने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं. ये सवाल आप को चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए.

राहुल द्रविड़ के इस बयान से असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है कि BCCI किस प्लानिंग के साथ काम कर रही है. जब टीम के कोच को ही नहीं पता है कि आने वाले समय में टीम में क्या बदलाव होने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ से साफ कहा कि टी20 में राहुल, रोहित और विराट को आराम दिया गया है.

द्रविड ने कही थी बदलाव की बात

राहुल द्रविड़ ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारतीय टीम टी20 के बदलाव से गुजर रही है और इस समय संयम रखने की जरूरत है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टी20 क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर अभी तक फैसला नहीं किया है. रोहित ने साफ कहा था कि हमें न्यजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 खेलने है, उसके बाद IPL खेलना है, आईपीएल के बाद हमको क्या करना है अभी हमने फैसला नहीं लिया है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

 

Advertisement