IPL 2023: कैमरून ग्रीन ने जड़ा पचासा, सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 193 रन

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मुंबई इंडियन्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मुंबई ने खड़ा किया 192 रनों का पहाड़ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स […]

Advertisement
IPL 2023:  कैमरून ग्रीन ने जड़ा पचासा, सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 193 रन

SAURABH CHATURVEDI

  • April 18, 2023 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मुंबई इंडियन्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

मुंबई ने खड़ा किया 192 रनों का पहाड़

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने स्कोर बोर्ड पर पांच विकेट के नुकसान पर 192 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन कैमरून ग्रीन ने बनाए, उन्होंने 40 गेंदों पर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं इसके अलावा अंत में तिलक वर्मा ने भी 17 गेंदों पर तेज-तर्रार 37 रनों की पारी खेली।

कप्तान रोहित ने आईपीएल में पूरे किए 6000 रन

बता दें कि इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल कुल 5986 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही उन्होंने 14 रनों की पारी खेली, वैसे ही रोहित ने इस टी-20 लीग में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। रोहित शर्मा इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। इनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने ही आईपीएल में 6000 रनों के आंकड़ों को छुआ है।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर।

मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग-11

कैमरून ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, रितिक शौकीन, पीयूष चावला और अर्जुन तेंदुलकर।

Advertisement