नई दिल्ली:- भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन था जहां पर न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, भारतीय टीम को बैकफुट पर कर दिया है। बता दें कि मैच का पहला […]
नई दिल्ली:- भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन था जहां पर न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, भारतीय टीम को बैकफुट पर कर दिया है। बता दें कि मैच का पहला दिन भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे दिन जब मैच शुरू हुआ तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 46 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
भारत के बल्लेबाजों की बात करे तो आज कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहा था। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्के ने भारतीय बैटिंग के लाइन अप को तहस – नहस कर डाला, भारत के पांच बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके वहीं उनके साथी विलियम ओ’रूर्के 4 और अनुभवी गेंदबाज टीम साउदी ने एक विकेट लिया। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।
भारत की टीम को 46 रन पर ऑल आउट करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरूआत करते हुए हाफ सेंचुरी पार्टनरशिप की. घातक दिख रही इस पार्टनरशिप को भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने टीम का पहला विकेट न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को बनाया। दिन के अतं तक 134 रन की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने 91 रन की आक्रमक पारी खेलकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं टॉम लैथम 15, विल यंग 33 रन बनाकर आउट हो गए. अभी क्रीज पर रचिन रविंद्र 33 और डैरिल मिचेल 14 रन बनाकर खेल रहे है। भारत की तरफ से अश्विन, कुलदीप और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स रिटेन करेगी सिर्फ 3 खिलाड़ी, मुनाफ पटेल पर बड़ी जिम्मेदारी