Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PV Sindhu wins World Tour Finals: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास,जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर जीता वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब

PV Sindhu wins World Tour Finals: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास,जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर जीता वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब

PV Sindhu wins World Tour Finals:भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए (16 दिसंबर) को विश्व टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले जीत दर्ज करके के इतिहास रच दिया है. यह पहला मौका है जब पी वी सिंधु ने विश्व टूर फाइनल्स के खिताब को अपने नाम किया है.

Advertisement
BWF World Tour Finals 2018: PV Sindhu wins World Tour Finals, crowned unbeaten champion
  • December 16, 2018 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ग्वांगझू (चीन):  भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए 16 दिसंबर  को विश्व टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले जीत दर्ज करके के इतिहास रच दिया है. यह पहला मौका है जब पी वी सिंधु ने विश्व टूर फाइनल्स के खिताब को अपने नाम किया है. पिछली बार की उप विजेता रही सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा की कड़ी चुनौती को पार पाकर करके 21-19, 21-17 से मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है.
ओलंपिक रजत पदक विजेता का सामना फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से होने से पहले सभी यही उम्मीद लगाये हुए थे कि मैच बहुत ही रोमाचंक होने वाला है. सिंधु ने मैच में शानदार शुरुआत कर एक समय 14-6 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद जापानी नोजोमी ओकुहारा खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए 12 में से 10 अंक जीते और 16-16 के स्कोर पर सिंधु की बराबरी कर ली. सिंधु ने इसके बाद फिर से लय में वापसी करते हुए यह गेम 21-19 से जीत लिया. सिंधु ने यह खिताबी मुकाबला 62 मिनट में जीता.

सिंधु इससे पहले इस वर्ष पांच टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंची थी लेकिन उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा था. सिंधु इस साल जिन टूर्नामेंट  के फाइनल में हारी उनमें विश्व चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई गेम्स प्रमुख रूप से शामिल हैं.

आपको बता दें कि रियो ओलंपिक के फाइनल से लेकर अब तक दो साल में सिंधू सातवीं बार किसी बड़ें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं.लेकिन पहली बार वो स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुई हैं. उन्हें रियो ओलंपिक, 2017 विश्वचैंपियनशिप, 2017 सुपर सीरीज फाइनल्स, 2018 राष्टमंडल खेल, 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2018 एशियाई खेल में वो सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही. लेकिन सातवें  प्रयास में सिंधू स्वर्णिम सफलता हासिल करने में कामयाब रही.

Kidambi Srikanth beats Lin Dan: पूर्व विश्व नंबर एक लिन डैन को हरा कर भारत के किदांबी श्रीकांत ने मचाई सनसनी, डेनमार्क ओपेन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

Virat Kohli Records: पर्थ के मैदान पर महज 18 रन बनाते ही विराट कोहली पहुंचेंगे सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड के बराबर

Tags

Advertisement