नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 20 की औसत से 200 विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं। साथ ही, बुमराह ने SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया) में 142 विकेट लेकर इन देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का भी रिकॉर्ड तोड़ा। इस समय तक, बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में 29 विकेट ले चुके हैं।
बुमराह ने टेस्ट में 3912 रन देकर 200 विकेट हासिल किए हैं, जिससे वह इस उपलब्धि को पाने वाले सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर के नाम था, जिन्होंने 4067 रन देकर 200 विकेट लिए थे। भारतीय गेंदबाजों में यह रिकॉर्ड पहले रवींद्र जड़ेजा के पास था, जिन्होंने 4840 रन देकर 200 विकेट हासिल किए थे।
मेलबर्न में खेले गए 3 टेस्ट मैचों में बुमराह ने अब तक 23 विकेट लिए हैं, जो किसी विदेशी मैदान पर भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 20 विकेट लिए थे। 2015 के बाद से भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा गेंदों की दो बड़ी साझेदारियां हुई हैं। दोनों साझेदारियां इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में देखने को मिली हैं। पर्थ में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 18 ओवर खेले थे, वहीं रविवार को नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने 17.5 ओवर तक बल्लेबाजी की।
1. SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय: जसप्रीत बुमराह अब तक 58 टेस्ट मैचों में 142 विकेट लेकर SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे स्थान पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 67 मैचों में 141 विकेट लिए थे।
2. टेस्ट क्रिकेट में 20 से कम औसत से 200 विकेट: बुमराह पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने 20 से कम औसत से टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल किए हैं। इस सूची में कैरिबियाई गेंदबाजों का दबदबा रहा है, जैसे जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस, जिन्होंने 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं लेकिन उनकी औसत 20 से ऊपर रही है।
3. 200 विकेट सबसे तेज (बॉल के हिसाब से): बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 8484 गेंदों में हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 34वें ओवर में ट्रैविस हेड को आउट करके बुमराह ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
4. भारत का उच्चतम रन चेज़: भारत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 403 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज़ किया है, जो उसने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया था। मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन बना लिए हैं, और वह इस रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं।
Read Also: गेंद ने एज नहीं लिया अंपायर ने दिया गलत डिसीजन, रोहित ने खोला राज, मीडिया रह गई शॉक्ड
बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर कभी खत्म नहीं होता. वहीं चाहे वो नीतीश…
अनस मलिक लोगों को अपना रौब दिखाने के लिए सफेद कपड़ों में फर्जी दस्तावेज लेकर…
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी…
केंद्रीय गृह मंत्री गुरुवार (02 जनवरी, 2025) को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख: निरंतरता और…
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि सीरिया में अमेरिका के सैन्य…
समीर वानखेड़े नाम तो सुना ही होगा! आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले NCB के…