दूसरे दिन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
नई दिल्ली: गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. दूसरे दिन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इसके साथ ही बुमराह ने दूसरे दिन 5 विकेट लेकर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. बुमराह अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने अपने 5 विकेट पूरे किए. बुमराह ने स्मिथ, हेड, ख्वाजा, नाथन और मार्श जैसे बल्लेबाजों को आउट किया. टेस्ट क्रिकेट में यह 12वीं बार है जब बुमराह ने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले बुमराह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहला नंबर पूर्व क्रिकेट दिग्गज कपिल देव का आता है, जिनके नाम 23 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
THIS IS JASPRIT BUMRAH ERA 🐐 pic.twitter.com/W92teg3kFW
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2024
ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने टीम की वापसी कराई. दूसरे दिन दोनों ने शानदार शतक लगाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में आ गया. इसके बाद एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी पेश करते हुए टीम इंडिया की वापसी कराई. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले तीन विकेट 75 के स्कोर पर गंवाए. इसके बाद 316 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथा झटका लगा. इसके बाद 326 रन पर बुमराह ने कंगारू टीम को पांचवां और कंगारू टीम को छठा झटका 327 रन पर दिया.
Also read…