Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप से हुई बंपर कमाई, BCCI को मिले इतने हजार करोड़ रुपये, ICC की भी चांदी

पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर चैंपियन बनने का

Advertisement
वनडे वर्ल्ड कप से हुई बंपर कमाई, BCCI को मिले इतने हजार करोड़ रुपये, ICC की भी चांदी
  • September 12, 2024 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर चैंपियन बनने का सपना टूट गया। हालांकि, इस हार के बावजूद एक खुशखबरी है जो इस दर्द को कुछ कम कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ल्ड कप से बीसीसीआई को 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है।

1.39 अरब डॉलर का रेवेन्यू

आईसीसी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया कि 2023 में भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप से 1.39 अरब डॉलर (11,637 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू आया। इस टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा फायदा भारत के पर्यटन क्षेत्र को हुआ है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि यह वर्ल्ड कप अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट साबित हुआ है।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की जीत का सिलसिला तोड़ते हुए रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। आईसीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि मेजबान शहरों ने 861.4 मिलियन डॉलर का पर्यटन राजस्व अर्जित किया, जिसमें आवास, यात्रा, परिवहन और खाने-पीने की चीजें शामिल हैं।

स्टेडियम में जुटी रिकॉर्ड भीड़

रिपोर्ट के अनुसार, 12 लाख से ज्यादा दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर वनडे वर्ल्ड कप के मैच देखे। इनमें से करीब 75 प्रतिशत लोग पहली बार आईसीसी के 50 ओवर का मैच देखने पहुंचे थे। इंटरव्यू के मुताबिक, 19 प्रतिशत विदेशी प्रशंसक पहली बार वर्ल्ड कप के कारण भारत आए थे, जबकि 55 प्रतिशत पहले भी भारत आ चुके थे।

 

ये भी पढ़ें:चोट लगने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा मैदान, बीच मैच से जाना पड़ा बाहर

ये भी पढ़ें:RCB का IPL 2025 प्लान, इन 3 ऑलराउंडर्स को जोड़ना है प्राथमिकता

Advertisement