नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेले जा रहे मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) ने एक और शतक जड़ दिया है. पुजारा का ये 66 वां टेस्ट शतक है. पुजारा लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पारी के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा एक और बार खटखटाया है. इस शतक के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुजारा ने यह शतक रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ जड़ा है.
पुजारा ने अपने करियर का 66वां फर्स्ट क्लास शतक वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के 65 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस पारी के बाद पुजारा के 21 फर्स्ट क्लास रन भी पूरे हो गए.
बता दें की पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे टीम इंडिया के दिग्गज और सीनियर प्लेयर में से एक हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. पुजारा काफी समय से नही खेले उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जून 2023 में खेला था. उसके बाद से वे टीम इंडिया में वापसी के प्रयास में लगे हुए है. पुजारा ने भारतीय टीम के लिए कई अहम पारियां खेली है. इनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल मैच में खेली गई पारी को भला कौन ही भुला पाएगा. उस मैच में 200 से भी ज्यादा खेलने के बाद विकेट पर डटे रहे, शरीर पर कई गेंद लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारे और भारतीय टीम की जीत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 103 टेस्ट मैच और 5 वनडे मैच में खेले हैं. पुजारा ने टेस्ट मैच की 176 पारियों में 43.66 की औसत से 7195 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. पुजारा के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 का रहा है. उन्होंने वनडे के 5 मैचों में 51 रन बनाए है. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2010 में बेंगलुरु में डेब्यू किया था.
Also read…
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है. DRG जवानों ने सीआरपीएफ के साथ…
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो…
इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बुशरा बीबी का एक…
पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन पर भारी पडे.…
बिहार का सोनपुर मेला न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। इस…
दिलजीत दोसांझ का आज उनका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़ा कंसर्ट होने वाला है।…