Inkhabar logo
Google News
ब्रायन लारा का टुटा रिकॉर्ड, चेतेश्वर पुजारा का 66 वां शतक, क्या हो सकती है टीम इंडिया में वापसी?

ब्रायन लारा का टुटा रिकॉर्ड, चेतेश्वर पुजारा का 66 वां शतक, क्या हो सकती है टीम इंडिया में वापसी?

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेले जा रहे मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) ने एक और शतक जड़ दिया है. पुजारा का ये 66 वां टेस्ट शतक है.  पुजारा लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पारी के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा एक और बार खटखटाया है. इस शतक के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुजारा ने यह शतक रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ जड़ा है.

लारा को भी छोड़ा पीछे

पुजारा ने अपने करियर का 66वां फर्स्ट क्लास शतक वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के 65 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस पारी के बाद पुजारा के 21 फर्स्ट क्लास रन भी पूरे हो गए.

लंबे समय से बाहर हैं पुजारा

बता दें की पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे टीम इंडिया के दिग्गज और सीनियर प्लेयर में से एक हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. पुजारा काफी समय से नही खेले उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जून 2023 में खेला था. उसके बाद से वे टीम इंडिया में वापसी के प्रयास में लगे हुए है. पुजारा ने भारतीय टीम के लिए कई अहम पारियां खेली है. इनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल मैच में खेली गई पारी को भला कौन ही भुला पाएगा. उस मैच में 200 से भी ज्यादा खेलने के बाद विकेट पर डटे रहे, शरीर पर कई गेंद लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारे और भारतीय टीम की जीत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर  में 103 टेस्ट मैच और 5 वनडे मैच में खेले हैं.  पुजारा ने टेस्ट मैच की 176 पारियों में 43.66 की औसत से 7195 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. पुजारा के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 का रहा है. उन्होंने वनडे के 5 मैचों में 51 रन बनाए है. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2010 में बेंगलुरु में डेब्यू किया था.

Also read…

शिवराज सिंह चौहान का बढ़ा कद, PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Tags

Brayan laracheteshwar pujaraFirst Class Matchinkhabarinkhabar latest newsPujara's comebackranji trophyteam indiatoday inkhabar hindi news
विज्ञापन